
राँची
विवादित छवि वाले IAS छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत, रिम्स में भर्ती
IAS छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन 24 घंटे की निगरानी के बाद इलाज की दिशा तय होगी।
रांची: झारखंड कैडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त (DC) छवि रंजन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स (RIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. हेमंत नारायण की देखरेख में किया जा रहा है।
जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए, हॉल्टर मशीन की निगरानी
रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के HOD डॉ. हेमंत नारायण ने बताया कि छवि रंजन को हॉल्टर मशीन लगाया गया है, जिससे उनकी 24 घंटे की हृदय गति और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर उनके इलाज का कोर्स तय किया जाएगा। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति में कोई गंभीर खतरा नहीं है। छवि रंजन का इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में किया जा रहा है।
ED की गिरफ्तारी के बाद जेल में थे IAS छवि रंजन
गौरतलब है कि IAS छवि रंजन को 4 मई 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर रांची के करमटोली स्थित सेना की जमीन और चेशायर होम रोड पर स्थित एक प्लॉट की फर्जी तरीके से बिक्री में संलिप्तता का आरोप है।
इस मामले में 13 अप्रैल 2023 को ED ने बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच के दौरान जमीन के फर्जी डीड और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे।
सेना की 4.55 एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा
इस मामले में सामने आया कि बरियातू स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन को फर्जी कागजात के माध्यम से कोलकाता के प्रदीप बागची नामक व्यक्ति ने ‘जगत बंधु टी एस्टेट’ को बेच दिया था। सरकारी दर के अनुसार इस जमीन की कुल कीमत 20 करोड़ 75 लाख 84 हजार 200 रुपये थी, लेकिन बिक्री मात्र 7 करोड़ रुपये में दिखाई गई।
इस सौदे में भी 25 लाख रुपये प्रदीप बागची के खाते में आए थे, जबकि बाकी राशि चेक के माध्यम से भुगतान होने की बात डीड नंबर 6888/2021 में दर्ज की गई थी। हालांकि, ED ने जांच के दौरान पाया कि चेक के जरिए किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हुए थे। इसी फर्जीवाड़े के मामले में छवि रंजन पर शिकंजा कसा गया था और उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
छवि रंजन का विवादों से पुराना नाता
IAS छवि रंजन का नाम झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर खासा चर्चा में रहा है। रांची में उपायुक्त रहते हुए उन पर सरकारी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े कई मामलों में आरोप लगे थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य की राजनीति में भी बड़ा बवाल मचा था।
स्थिति सामान्य, 24 घंटे बाद स्वास्थ्य रिपोर्ट आएगी
फिलहाल छवि रंजन की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, 24 घंटे की रिपोर्ट के आधार पर उनके स्वास्थ्य को लेकर अगला कदम तय किया जाएगा।
