राँची
जनता दरबार में पहुंचे लोगों की समस्याओं का होगा समाधान: उपायुक्त
उपायुक्त ने जनता दरबार में जनसमस्याएं सुनीं, त्वरित निर्देश दिए। अबुआ साथी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर शिकायत दर्ज कर समाधान की अपील की।
राँची: जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने डबल डीड, सीमांकन, भूमि विवाद, सड़क निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें दर्ज कराई, जिन पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई
जनता दरबार के दौरान कुछ शिकायतों के समाधान के लिए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
अबुआ साथी नंबर पर करें शिकायत
उपायुक्त ने जनता दरबार में उपस्थित लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर “अबुआ साथी- 9430328080” की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर नागरिक शिक्षकों की अनुपस्थिति, प्रखंड-अंचल कार्यालय में कार्यों में हो रही परेशानी या किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन द्वारा सभी शिकायतों पर उचित कार्रवाई की जाएगी और अबुआ साथी की 24×7 सतत निगरानी की जाती है।
“कोई भी नागरिक अपनी समस्या के समाधान के लिए अबुआ साथी पर जानकारी दें, जिला प्रशासन हर शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करेगा।” – श्री मंजूनाथ भजन्त्री, उपायुक्त, रांची
जन शिकायत के लिए अबुआ साथी:
📞 9430328080 (व्हाट्सएप नंबर)
