
पूर्वी सिंहभूम
टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण
जिला दंडाधिकारी अनन्य मित्तल ने टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण कर संचिकाओं की जांच की व सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण, प्रशासनिक कार्यों में सुधार हेतु दिशा-निर्देश जारी
जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय संचालन की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में प्रतिनियुक्त मानव बल की उपलब्धता, दैनिक उपस्थिति पंजी, महत्वपूर्ण संचिकाओं और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की जांच की।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यालय की कार्य संस्कृति में सुधार लाया जाए, सभी कार्यों का समय पर निष्पादन हो और दस्तावेज अद्यतन रखे जाएं। उन्होंने अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर आदि की जांच की गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने सरकारी राशि के सही उपयोग और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि वित्त विभाग और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन किया जाए। कार्यालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखने और कार्यावधि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
इस निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, मृत्युंजय कुमार, एडीएसएस नेहा संजना खलखो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
