
चतरा
चतरा से 100 किसान वाराणसी में प्रशिक्षण के लिए हुए रवाना
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत चतरा के 100 किसानों को उन्नत उद्यानिकी प्रशिक्षण के लिए बीएचयू और भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी भेजा गया, जिससे वे आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकें।
चतरा: राष्ट्रीय बागवानी मिशन (MIDH योजना) के तहत चतरा जिला उद्यान विभाग ने 100 किसानों को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसीऔर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में उद्यानिकी परिभ्रमण और प्रशिक्षण के लिए रवाना किया।
उपायुक्त श्री रमेश घोलप, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी अनुपम हेंब्रम, ग्रीनरी संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश गुप्ता और प्रॉजेक्ट मैनेजर नरेंद्र पांडे ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को रवाना किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से परिचित कराना और उनकी आय में वृद्धि करना है।
प्रस्थान से पहले उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने किसानों से बातचीत की और उन्हें उन्नत फसल पद्धतियों और आधुनिक तकनीकों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से ड्रिप सिंचाई (टपक सिंचाई) प्रणाली के फायदे बताए, जिससे कम पानी में अधिक उपज संभव हो सकती है। उन्होंने किसानों से जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस तकनीक को अपनाने की अपील की।
यह प्रशिक्षण और परिभ्रमण कार्यक्रम ग्रीनरी संस्था के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, ताकि किसान आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर लाभान्वित हो सकें।
