
राँची
सीपी सिंह ने डीजीपी को कहा ‘बेशर्म’, मंत्री इरफान अंसारी ने चेताया
झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को ‘बेशर्म’ कहकर निशाना साधा, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कड़ी आपत्ति जताई और चेतावनी दी।
रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने प्रदेश के डीजीपी अनुराग गुप्ता पर निशाना साधते हुए उन्हें “बेशर्म” कह डाला, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कड़ी आपत्ति जताई और सीपी सिंह को अपनी भाषा पर संयम रखने की नसीहत दी।
विधायक सीपी सिंह का हमला
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सीपी सिंह ने झारखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा,
“किसी का जीना दूभर हो गया है। सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यहां का डीजीपी इतना बेशर्म है कि कहता है कि घटनाएं जेल में बैठकर प्लान हो रही हैं। क्या जेल झारखंड के बाहर है? अगर अपराध की साजिश जेल में रची जा रही है, तो अब तक उनका पर्दाफाश क्यों नहीं हुआ?”
सीपी सिंह ने कहा कि जेल में बंद अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में न तो विधायक सुरक्षित हैं, न मंत्री और न ही आम जनता।
डीजीपी का बयान
इससे पहले झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य में हो रही कई आपराधिक घटनाओं के तार जेल में बंद अपराधियों से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों के बीच आपसी तालमेल की वजह से अपराध की साजिश जेल के भीतर रची जा रही है।
डीजीपी ने गैंगस्टर विकास तिवारी, अमन साहू और अमन श्रीवास्तव का नाम लेते हुए कहा कि कुछ अपराधियों का जेल ट्रांसफर भी किया गया है और जल्द ही इन मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा।
मंत्री इरफान अंसारी ने जताई नाराजगी
भाजपा विधायक सीपी सिंह के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा,
“सीपी सिंह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बेहद आपत्तिजनक है। डीजीपी एक ईमानदार और अच्छे अधिकारी हैं। आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन किसी पदाधिकारी के लिए ‘बेशर्म’ जैसा शब्द कहना गलत है।”
मंत्री अंसारी ने आगे कहा, “सीपी सिंह को अपनी भाषा पर लगाम लगानी चाहिए। यह भाजपा की सरकार नहीं है, यह हमारी सरकार है। सम्मान दीजिए, सम्मान मिलेगा। आज डीजीपी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”
‘मुझे गाली देते हैं, अब डीजीपी को गाली दी’ — इरफान अंसारी
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि “सीपी सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसीलिए वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि “सीपी सिंह मुझे दिन-रात गाली देते हैं, अब उन्होंने डीजीपी को भी अपमानित किया है।”
कानून व्यवस्था पर गरमाई सियासत
झारखंड में हाल ही में हुई कई आपराधिक घटनाओं को लेकर विधानसभा में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा था।
अब देखना यह होगा कि इस विवाद के बाद राज्य सरकार डीजीपी को लेकर क्या रुख अपनाती है और विपक्ष इस मुद्दे पर कितनी आक्रामकता दिखाता है।
