
राँची
झारखंड चैंबर ने बिजली समस्याओं पर महाप्रबंधक से की वार्ता
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की एनर्जी उप समिति ने विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर महाप्रबंधक मनमोहन कुमार के साथ बैठक की। इंडस्ट्रियल फीडर में पावर कट, स्मार्ट मीटर, बिल भुगतान और उपभोक्ता सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
रांची: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की एनर्जी उप समिति ने रांची क्षेत्र विद्युत आपूर्ति के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार के साथ विभागीय कार्यालय में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता चैंबर के एनर्जी उप समिति के चेयरमैन एन.के. पाटोदिया ने की। इसमें झारखंड में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।
पावरकट और इंडस्ट्रियल फीडर की समस्याओं पर चर्चा
चैंबर द्वारा 5 मार्च को भेजे गए पत्र के आलोक में यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में इंडस्ट्रियल फीडर में बार-बार होने वाले पावरकट की समस्या पर गहन विचार-विमर्श हुआ। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जहां-जहां एबी स्विच लगाने की जरूरत होगी, वहां चैंबर की ओर से सूची मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मेंटेनेंस के लिए फिक्स टाइम निर्धारित कर उसे समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की बात भी कही गई।
स्मार्ट मीटर और बिलिंग से जुड़ी समस्याएं
स्मार्ट मीटर की फास्ट रीडिंग को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उपभोक्ताओं को मोबाइल ऐप और समाचार पत्रों के माध्यम से सही जानकारी दी जाएगी। इसके तहत उपभोक्ता स्वयं मीटर रीडिंग भेज सकेंगे, जिस आधार पर उनका बिल तैयार किया जाएगा।
चैंबर ने बिजली बिल भुगतान में हो रही परेशानियों को उठाया, जिस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जेबीवीएनएल के पोर्टल की समस्याओं को दूर कर दिया गया है। अब उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
नए कनेक्शन और सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ब्याज
नए बिजली कनेक्शन में हो रही देरी पर विभाग ने समस्या के अध्ययन और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। चैंबर ने मांग की कि डोमेस्टिक और कमर्शियल उपभोक्ताओं को भी सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ब्याज दिया जाए, जिस पर महाप्रबंधक ने प्रस्ताव हेडक्वार्टर भेजने की बात कही।
डेडीकेटेड फीडर और सोलर प्लांट सब्सिडी पर निर्णय
बैठक में डेडीकेटेड फीडर से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में निचले स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे ताकि फीडर का दुरुपयोग न हो।
सोलर प्लांट सब्सिडी के मुद्दे पर अधिकारियों ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है, लेकिन कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए यह नीति लागू करने का अधिकार उनके क्षेत्र में नहीं है। इस संबंध में एक प्रस्ताव सक्षम विभाग को भेजा जाएगा।
गुमला जिले में 22 मार्च को महाप्रबंधक का दौरा
गुमला जिले के उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक मनमोहन कुमार ने 22 मार्च को जिले का दौरा करने और उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी
इस बैठक में चैंबर के एनर्जी उप समिति के चेयरमैन एन.के. पाटोदिया के अलावा सदस्य प्रमोद सारस्वत, एच.पी. बियानी, महेंद्र जैन, शशांक भारद्वाज, आनंद जालान, राजू चौधरी, तेजविंदर सिंह सहित बिजली विभाग के सुप्रिटेंडेट इंजीनियर डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता हिमांशु कुमार, डीजीएम अमित खलखो, एमआरटी पुरूषोत्तम मिश्रा, इइइ सप्लाई राजेश मंडल, इइइ एरिया बोर्ड प्रमेश उरांव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य मल्होत्रा और प्रवक्ता सुनील सरावगी ने इस बैठक की जानकारी दी।
