रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। रांची जिले के तमाड़ प्रखंड में एक ही बैंक खाते में 112 लाभुकों की सम्मान राशि ट्रांसफर करने का मामला उजागर हुआ है। इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
प्रज्ञा केंद्र संचालक ने की साजिश
जांच के दौरान पता चला कि तमाड़ प्रखंड के पंडराजी गांव निवासी कार्तिक पातर ने अपने भाई, जो कि एक प्रज्ञा केंद्र संचालक है, के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर योजना के 112 लाभुकों के बैंक खाते बदलकर एक ही बैंक खाता इनपुट कर दिया, जिससे सारी राशि उसी खाते में ट्रांसफर हो गई।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
रांची जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट कहा है कि योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपात्र लाभुकों से अपील की है कि यदि किसी ने गलत तरीके से योजना का लाभ लिया है, तो वे आवेदन देकर स्वयं अपना नाम हटवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील और शिकायत व्यवस्था
जिला उपायुक्त ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी या फर्जीवाड़े की जानकारी हो, तो वे रांची जिला प्रशासन के जनशिकायत व्हाट्सएप नंबर ★ अबुआ साथी – 9430328080★ पर सूचित कर सकते हैं।