Connect with us

News in Hindi – पढ़ें झारखण्ड की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में। झारखण्ड की राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, व्यवसाय सहित राज्य के चप्पे-चप्पे की हर खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर आएँ!

रामगढ़ के 108 बकायेदारों पर खान विभाग की बड़ी कार्रवाई, कुर्की वारंट जारी

रामगढ़

रामगढ़ के 108 बकायेदारों पर खान विभाग की बड़ी कार्रवाई, कुर्की वारंट जारी

रामगढ़ जिले के 108 बकायेदारों के खिलाफ खान विभाग ने 25 साल से अधिक समय से लंबित बकाया राशि को लेकर कुर्की वारंट जारी किया है। प्रमुख बकायेदारों के नाम और बकाया राशि की विस्तृत सूची जानें।

रांची: झारखंड के रामगढ़ जिले में पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से खनन राजस्व का बकाया रखने वाले 108 बकायेदारों के खिलाफ खान विभाग ने कुर्की वारंट जारी किया है। खान उपनिदेशक (हजारीबाग) अजीत कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए कहा कि सभी बकायेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब अपनी बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान कर नीलाम पत्र पदाधिकारी हजारीबाग को सूचित करें।

25 साल पुराना बकाया, अब होगी कुर्की

बकायेदारों में कई ऐसे हैं जो 1995-96 से ही डिफॉल्टर हैं। खान विभाग के अनुसार रामगढ़ जिले के इन 108 बकायेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई लम्बे समय से बकाया राशि न चुकाने के कारण की गई है। अधिकारियों के मुताबिक अब अन्य जिलों के बकायेदारों की सूची भी तैयार की जा रही है, और सभी जिला खनन कार्यालयों द्वारा कुर्की वारंट जारी किया जाएगा।

दो लाख रुपये से अधिक बकायेदारों की सूची

इस सूची में उन लोगों के नाम प्रमुख हैं जिनके ऊपर दो लाख रुपये से अधिक का बकाया है। इन बकायेदारों में प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं:

  • किशोर यादव – 11.18 लाख रुपये
  • नरेश कुमार महतो – 6.54 लाख रुपये
  • मो. शफीक अंसारी – 2.54 लाख रुपये
  • आशा जैन – 2.72 लाख रुपये
  • उदितनारायण विश्वकर्मा – 2.06 लाख रुपये
  • कुमार मिनरल्स – 5.80 लाख रुपये
  • सुभाष सिंह – 7.85 लाख रुपये
  • भवानी स्टोन – 6.24 लाख रुपये
  • कैलाश महतो – 7.34 लाख रुपये
  • किशोर कुमार – 4.75 लाख रुपये
  • शैलेश कुमार चौधरी – 3.32 लाख रुपये
  • राजीव जैन – 2.89 लाख रुपये
  • बबलू यादव – 2.61 लाख रुपये
  • पवन कुमार सिंह – 2.89 लाख रुपये
  • मिहिर कुमार – 3.19 लाख रुपये
  • छोटू गंझू – 2.89 लाख रुपये
  • विजय कुमार शुक्ल – 5.87 लाख रुपये
  • हरिद्वार प्रसाद – 5.41 लाख रुपये
  • महादेव महतो – 2.89 लाख रुपये
  • गोरखनाथ चौहान – 2.89 लाख रुपये

इसके अलावा कई अन्य बकायेदार ऐसे हैं जिनके ऊपर पांच हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का बकाया है।

ऑनलाइन भुगतान का निर्देश

खान उपनिदेशक अजीत कुमार ने सभी बकायेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अविलंब अपनी बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान करें।

राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत

इस कार्रवाई के बाद खान विभाग ने घोषणा की है कि यह अभियान केवल रामगढ़ जिले तक सीमित नहीं रहेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है और शीघ्र ही उन पर भी कुर्की वारंट जारी किया जाएगा।

Continue Reading
Advertisement
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in रामगढ़

Banner
To Top