रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दिनदहाड़े कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब चान्हो स्थित एक आश्रम में हुए डबल मर्डर को लेकर पुलिस जांच कर ही रही थी। विधानसभा में इस मामले को लेकर चर्चा भी हुई, जिसके बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल साजिशकर्ता की पहचान हो चुकी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
कैसे हुआ हमला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरियातू थाना क्षेत्र में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास जब बिपिन मिश्रा अपनी कार से गुजर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों ने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिनमें से कई बिपिन मिश्रा को लगीं। हमले के दौरान उनके बॉडीगार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन उन्हें फौरन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हमले में उनके ड्राइवर को भी गोली लगने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और स्थानीय व्यवसायियों में डर व्याप्त है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
वारदात की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
क्या है मयंक सिंह वाला एंगल?
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि इस हमले से जुड़ा एक इंटरनेशनल नंबर से मैसेज आया था, जिसे ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले को जबरन गैंगस्टर मयंक सिंह से जोड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन असल साजिशकर्ता की पहचान कर ली गई है। जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
चान्हो डबल मर्डर केस के बारे में भी दी जानकारी: चार गिरफ्तार, दो फरार
इससे पहले चान्हो स्थित आनंदशीला आश्रम में हुए साधु मुकेश साह और राजेंद्र यादव हत्याकांड में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जितेंद्र यादव, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी के रूप में हुई है। इनके पास से आश्रम से लूटे गए रुपये, चांदी की चेन और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इस वारदात में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
बढ़ते अपराधों पर सवाल
राजधानी रांची में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले चान्हो में साधुओं की हत्या और अब दिनदहाड़े कोयला कारोबारी पर हमला, इन घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन पर अपराधियों पर नकेल कसने का दबाव बढ़ गया है।
फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।