
राँची
अमन साव एनकाउंटर पर सियासी सहमति: पुलिस को मिली वाहवाही
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर पर सत्ता-विपक्ष ने पुलिस की सराहना की। जानिए क्या बोले बाबूलाल मरांडी, शिल्पी नेहा तिर्की और अन्य नेता।
रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस घटना पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
‘अपराधियों का यही हश्र होता है’ — बाबूलाल मरांडी
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा, “अपराधियों का यही अंजाम होता है।”
मरांडी ने कहा कि झारखंड के डीजीपी खुद मानते हैं कि राज्य में तीन बड़े अपराधी जेल में रहते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा, “अब उनमें से एक का खात्मा हो गया है, जबकि दो अभी भी बचे हैं।”
‘झारखंड में कानून-व्यवस्था चिंताजनक’ — नवीन जायसवाल
भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने इस मुठभेड़ को लेकर कहा कि पुलिस की कार्रवाई जरूरी थी, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
उन्होंने कहा, “सरकार को चाहिए कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई करती रहे।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुठभेड़ के पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी आने के बाद ही वे इस पर विस्तार से बोल पाएंगे।
‘अमन साव का एनकाउंटर जरूरी था’ — शिल्पी नेहा तिर्की
झारखंड सरकार में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पुलिस की कार्रवाई को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त है और पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर शिकंजा कस रही है।”
शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड में ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ लागू करने के आरोपों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “कल तक विपक्ष कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा था, अब जब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है तो उन्हें ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ दिखने लगा है।”
‘अमन साव ने कई महिलाओं को विधवा किया’ — जयमंगल सिंह
कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने अमन साव के मारे जाने को न्यायसंगत ठहराया। उन्होंने कहा, “अमन साव की वजह से न जाने कितनी महिलाओं का सुहाग उजड़ चुका था। उसका मारा जाना जरूरी था।”
एनकाउंटर के बाद बढ़ी सतर्कता
अमन साव के मारे जाने के बाद झारखंड पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बाद अमन साव के सहयोगियों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा, “झारखंड में संगठित अपराध के खिलाफ हमारी मुहिम और तेज की जाएगी।”
अमन साव के खात्मे के बाद झारखंड में एक कड़ा संदेश गया है — अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं।
