Connect with us

News in Hindi – पढ़ें झारखण्ड की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में। झारखण्ड की राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, व्यवसाय सहित राज्य के चप्पे-चप्पे की हर खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर आएँ!

सांसद मनीष जायसवाल के निरीक्षण का असर: अस्पताल में सुधार के निर्देश

हजारीबाग

सांसद मनीष जायसवाल के निरीक्षण का असर: अस्पताल में सुधार के निर्देश

सांसद मनीष जायसवाल के निरीक्षण के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ा बदलाव हुआ। रविवार को लैब खुलने के निर्देश, कंबल-व्हीलचेयर के लिए सिक्योरिटी मनी खत्म, और अन्य सुधार किए गए। पढ़ें पूरी खबर।

रविवार को खुलेगी पैथोलॉजी लैब, कंबल-व्हीलचेयर के लिए नहीं लगेगी सिक्योरिटी मनी

हजारीबाग: सदर अस्पताल/मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर उठे सवालों के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है। सांसद मनीष जायसवाल के औचक निरीक्षण के महज कुछ घंटों के भीतर अस्पताल प्रशासन ने कई अहम बदलाव लागू करने की घोषणा की है।

बीते शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति और उपाधीक्षक डॉ. ए.के. सिंह से मुलाकात कर अस्पताल की खामियों पर कड़े सवाल खड़े किए थे।

सांसद के सवालों पर हरकत में आया प्रशासन

निरीक्षण के दौरान सांसद ने अस्पताल में बंद पड़े दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, पंजीकरण काउंटर पर मैनपावर की कमी, बेडशीट, कंबल, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए परिजनों से सिक्योरिटी मनी वसूली, कैथेटर लगाने, ड्रेसिंग सहित अन्य उपचार के लिए अवैध वसूली, रविवार की रात को लैब के बंद रहने, सीनियर डॉक्टरों के रात्रिकालीन अनुपस्थिति, लेबर रूम में मनमानी वसूली, पोस्टमार्टम में देरी, ब्लड बैंक में प्लाज्मा सेपरेशन सेवा की ठप स्थिति सहित कई गंभीर मुद्दों को लेकर सवाल उठाए थे।

सांसद मनीष जायसवाल के सवालों के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अस्पताल अधीक्षक ने तत्काल सांसद को लिखित जवाब भेजते हुए कई बदलावों की जानकारी दी।

प्रबंधन ने दी लिखित सफाई, बदलाव के निर्देश

  • अधीक्षक द्वारा दिए गए लिखित जवाब के अनुसार:
  • रविवार को क्लीनिकल पैथोलॉजी में जांच सेवा सुचारू रखने का निर्देश जारी किया गया है।
  • बेडशीट, कंबल, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर जैसी आवश्यक वस्तुओं के लिए अब परिजनों को कोई राशि या सामान सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा नहीं करना होगा।
  • लेबर रूम और अन्य वार्डों में इलाज संबंधी सेवाओं में मनमानी वसूली पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।
  • पोस्टमार्टम हाउस के विभागाध्यक्ष को समय पर पोस्टमार्टम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
  • ब्लड बैंक में प्लाज्मा सेपरेशन सेवा जल्द शुरू करने की प्रक्रिया जारी है।
  • वर्षों से बंद पड़े पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत का कार्य डीएमएफटी हजारीबाग के द्वारा कराया जा रहा है।
  • सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित कर मरीजों को हर समय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

अस्पताल में दिखा बदलाव का असर

सांसद मनीष जायसवाल के निरीक्षण के बाद अस्पताल के विभिन्न वार्डों में सभी बेड पर बेडशीट उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी भी पहले की तुलना में अधिक सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहे हैं।

सांसद मनीष जायसवाल का बयान

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, “जनसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पूरी तरह अडिग है। अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए हमने पहले भी आवाज उठाई है और आगे भी जरूरतमंद मरीजों के हित में पूरी तत्परता से काम करते रहेंगे।”

इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय जनता ने सांसद मनीष जायसवाल की पहल को सराहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जगी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in हजारीबाग

Banner
To Top