रांची: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पिता निरंजन साव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके बेटे के एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने सुनियोजित साजिश के तहत अमन की हत्या की है और मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
निरंजन साव ने आरोप लगाया कि अमन को गैंगस्टर बनाने में पुलिस की भूमिका रही है। उन्होंने सवाल उठाया, “जब अमन 2015 से न्यायिक हिरासत में था, तो वह बाहरी दुनिया के संपर्क में कैसे था? यह बिना जेल प्रशासन और पुलिस के सहयोग के संभव नहीं था।”
पुलिस पर झूठे मुकदमे लादने का आरोप
अमन के पिता के अनुसार, उनका बेटा आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोगों से झगड़े के बाद अपराध की दुनिया में पहुंचा, लेकिन उसने कई बार इस जीवन से बाहर निकलने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने लगातार एक के बाद एक झूठे मामले दर्ज किए, जिससे वह अपराध के दलदल में और फंसता चला गया।
शव लेने पहुंचे परिजन
मंगलवार रात करीब 10 बजे पलामू पुलिस ने निरंजन साव से फोन पर संपर्क कर अमन के शव को रिसीव करने के लिए कहा। परिवार के अन्य सदस्य मौजूद न होने के कारण उन्होंने रात में आने में असमर्थता जताई। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे उनके पांच परिजन शव लेने पलामू पहुंचे और इसके बाद शव लेकर रांची के लिए रवाना हुए।