राँची

बीजेपी का विधानसभा वॉकआउट, स्पीकर पर पक्षपात का आरोप

बीजेपी विधायकों ने झारखंड विधानसभा में स्पीकर पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए वॉकआउट किया। बाबूलाल मरांडी ने सत्तारूढ़ दल को संरक्षण देने और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने झामुमो की खनिज नाकेबंदी को अवैध कोयला तस्करी छिपाने का तरीका बताया। वॉकआउट के बाद बीजेपी नेताओं ने फिल्म ‘छावा’ की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया।

Published on

राँची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब बीजेपी विधायकों ने विरोध स्वरूप वॉकआउट कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा अध्यक्ष पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।

मरांडी ने कहा कि स्पीकर सत्तारूढ़ दल का पक्ष ले रहे हैं और उन्हें ज्यादा समय दे रहे हैं, जबकि विपक्षी सदस्यों को बार-बार बाधित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज जब बीजेपी विधायक नीरा यादव बोल रही थीं, तब सत्तारूढ़ दल के सदस्य लगातार बाधा डाल रहे थे, लेकिन स्पीकर ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, जब उन्होंने बाधाओं के कारण अतिरिक्त समय मांगा, तो उनकी मांग ठुकरा दी गई। यह स्पष्ट अन्याय और मनमानी है।”

खनिज नाकेबंदी पर मरांडी का हमला

झामुमो द्वारा घोषित खनिज नाकेबंदी के मुद्दे पर मरांडी ने इसे सिर्फ एक दिखावा करार दिया और कहा कि यह अवैध कोयला परिवहन को छिपाने का एक तरीका है। उन्होंने आरोप लगाया, “हर दिन धनबाद और बोकारो से 400-500 ट्रकों में अवैध कोयला तस्करी होती है, और इसमें राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है।”

केंद्रीय बकाया राशि के मुद्दे पर सरकार को घेरा

मरांडी ने झामुमो के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें केंद्र सरकार पर बकाया राशि रोकने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा कि झामुमो अब तक स्पष्ट रूप से आंकड़े नहीं दे सका है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस-झामुमो गठबंधन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को झारखंड में विस्थापन संकट का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “सीसीएल, बीसीसीएल या एचईसी से विस्थापित परिवारों की समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस ने 60 साल के शासन में कुछ नहीं किया। आज जब मोदी सरकार समाधान निकाल रही है, तो कांग्रेस-झामुमो की जोड़ी सिर्फ राज्य को लूटने में लगी है।”

‘छावा’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए बीजेपी नेता

विधानसभा से वॉकआउट के बाद बीजेपी नेताओं ने हाल ही में रिलीज हुई चर्चित फ़िल्म ‘छावा’ की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। यह आयोजन बीजेपी रांची महानगर के तत्वावधान में सुजाता हॉल, मेन रोड, रांची में हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version