साइबर ठगी और कॉल गर्ल रैकेट का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोडरमा पुलिस ने साइबर ठगी और कॉल गर्ल रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में 08 मोबाइल, 15 एटीएम, 12500 नकद और कई दस्तावेज बरामद हुए।
कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने साइबर ठगी और अवैध गतिविधियों में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पीछे स्थित एक मकान में साइबर अपराधी ‘कॉल गर्ल्स सर्विस’ के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी डोमचांच के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
ठगी के नाम पर चला रहे थे अवैध कारोबार
गिरफ्तार अपराधी ‘कॉल गर्ल्स सर्विस’ का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। वे सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए शिकार खोजते और लोगों को ठगते थे। इस गोरखधंधे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठिकाने पर छापा मारा और एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान और गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में साइबर ठगी से जुड़े सबूत मिले। जब्त सामान की सूची इस प्रकार है:
08 मोबाइल फोन
08 सिम कार्ड
15 एटीएम कार्ड
03 आधार कार्ड
02 पैन कार्ड
02 वोटर कार्ड
₹12,500 नगद
पुलिस के अनुसार, आरोपी ठगी के लिए अलग-अलग बैंकों के एटीएम और सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनकी पहचान छिपी रहे।
अवैध साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
कोडरमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, थाना कांड संख्या- 21/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की भी तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई के बारे में थाना प्रभारी डोमचांच ने बताया, “हमने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।”
साइबर ठगी से बचने की अपील
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अनजान ऑनलाइन ऑफर्स या किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की अपील की है। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें।
कोडरमा में साइबर अपराधियों पर बढ़ी सख्ती
हाल के दिनों में झारखंड के कई जिलों में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। कोडरमा पुलिस द्वारा इस गिरोह के खिलाफ की गई कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है।