हजारीबाग

सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से दिव्यांगों को मिलेगा सहायक उपकरण

हजारीबाग में शिविर का आयोजन। 588 दिव्यांगों व बुजुर्गों का पंजीकरण व परीक्षण, सांसद ने शिविर में पहुंचकर संभाली व्यवस्था।

Published on

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से भारत सरकार की एपिड योजना के तहत एलिम्को द्वारा हजारीबाग नगर प्रेक्षागृह सभागार में निःशुल्क सहायक यंत्र/उपकरण पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 588 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण किया। जरूरतमंदों के लिए सहायक उपकरणों की सूची तैयार कर उनसे आवश्यक दस्तावेज जमा कराए गए।

शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्बाध रूप से हुआ। पंजीकरण के बाद दिव्यांगजनों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। सांसद मनीष जायसवाल स्वयं शिविर में मौजूद रहे और दिव्यांगों से संवाद स्थापित कर उनकी सुविधा का ख्याल रखा। उन्होंने एलिम्को के चिकित्सकों और कर्मियों से आग्रह किया कि दस्तावेज़ की कमी के कारण कोई भी दिव्यांग पंजीकरण से वंचित न रहे।

सांसद जायसवाल बोले – यह शिविर दिव्यांगों के कल्याण में सहायक

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार की कंपनी एलिम्को को प्रेरित कर यह कैंप आयोजित कराया गया है। हजारीबाग के बाद रामगढ़ नगर भवन में भी इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगों के शारीरिक जांच परीक्षण के आधार पर आवश्यक उपकरण चिन्हित किए गए हैं, जिनमें बैट्री संचालित साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, कमर का बेल्ट, घुटने का बेल्ट, वॉकर, कमोड व्हील चेयर और घड़ी शामिल हैं।

चिन्हित दिव्यांगजनों को बाद में सहायक यंत्र/उपकरण वितरित किए जाएंगे। सांसद ने यह भी कहा कि यह शिविर न केवल दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का माध्यम है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट होगा कि हजारीबाग क्षेत्र में कितने दिव्यांग जरूरतमंद हैं। उन्होंने बताया कि 50% से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया परीक्षण, भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

शिविर में भारत सरकार के एलिम्को टीम की ओर से ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. ज्ञानेंदु कुमार सिंह, पी. एंड ओ. डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. गौरव कुमार ने दिव्यांगों और बुजुर्गों का मूल्यांकन कर पंजीकरण किया। शिविर के सफल संचालन में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकरण पांडेय के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा नेता जयनारायण मेहता, ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, किशोरी राणा, बलदेव बाबू, अविनाश कुमार सोनू, दीपक गुप्ता, विक्रमादित्य, गुरुदेव गुप्ता, अरविंद मेहता, अशोक कुशवाहा, और सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रामगढ़ में भी होगा शिविर का आयोजन

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि रामगढ़ जिले के दिव्यांगजनों के लिए भी सोमवार को रामगढ़ नगर भवन में इसी तरह का शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल सहायक उपकरण वितरण का माध्यम बनेगा, बल्कि दिव्यांगजनों की जरूरतों को समझकर भविष्य में उनके लिए और भी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version