राँची
विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह, दिखा सद्भाव और सौहार्द्र का नजारा
झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।
समारोह में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच सौहार्द्रपूर्ण माहौल देखने को मिला। होली के रंगों और मधुर गीत-संगीत के बीच सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।